बड़ीसादड़ी-एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जनजाति किसानो को आजीविका एवं पोषण सुधार हेतु प्रताप धन मुंगी का वितरण।
वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री रामसिंह मीणा।
बड़ीसादड़ी। रघुनाथपुरा चितौड़गढ़ कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रताप धन मुर्गी पालन एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया जिसमें बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र निकटवर्ती ग्राम पंचायत रतिचदजी जी का खेड़ा के स्थित किट खेड़ा आफरोकातालाब गुदलपुर इन गांव किसान चित्तौड़गढ़ कुषि विज्ञान केंद्र पर पहुंचे वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रतनलाल जी सोलंकी द्वारा प्रत्येक किसान को प्रताप धन मुंगी पालन केलिए 15-20 मुर्गीपालन हेतु प्रताप धन मुर्गी के चूजे दिए गए गरीब किसानों को आय दुगुनी के लिए किसानों निशुल्क मुंगी पालन चूजे वितरण किए गए, यह प्रताप धन मुर्गी 4 से 5 महीने बाद किसानों के यहा अंडे देने लगेंगी, प्रत्येक मुर्गी 100 से 150 अंडे 1 वर्ष में देगी जिससे किसान अंडे विक्रय एवं परिवार मे उपयोग में ला सकते है जिससे पोषण सुधार एवं आजीविका मे सुधार होगा
महिला प्रशिक्षण प्रभारी दिपा इन्दौरिया ने प्रशिक्षण में पधारे सभी किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया किसानों को प्रताप धन मुर्गी के निशुल्क चूजे मिलने से किसानों के चेहरे पर उत्सव देखने को मिला कुषि विज्ञान केंद्र ड्राइवर योगेश कम्प्यूटर संचालन कर्ता राजकुमार आदि उपस्थित थे। यह जानकारी मनोहर सिंह व रामसिंह मीणा ने दी।