Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-रघुनाथपुरा में तीन दिवसीय कथा का हुआ शुभारंभ।

वीरधरा न्यूज़।बड़ी सादड़ी@ श्री रामसिंह मीणा।

बड़ीसादड़ी। रघुनाथपुरा गाँव में रतिचंद जी का खेड़ा के पास गातोडी़या श्याम मंदिर प्रांगण में शनिवार को रात्रि में कथा का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर के पुजारी बाबुसिंह मीणा द्वारा गातोडी़या श्याम मंदिर में, दीप प्रज्जवलित कर कथा का शुभारंभ किया गया। कथा गायक कालु बगड़ावत उदयपुर, द्वारा कथा वाचन किया गया, जिसमें बताया गया माता केलक लाऊं पालणो, माता साडू अपने खातेडी को बुलाया उदल के लाजो पालणो, फिर माता साडू कहने लगी माता साडू हिरा गुजरी, गोटा नगरी मैं झूले पालणो, रेशम डोर चारों तरफ गोटा नगरी में देवनारायण भगवान, हिरा गुजरी को रात को सपनो आयो, हिरा तो सूथी तो हीरा सूती तो रंगरा महलां में आयो जंजाल, झोली में बालक खेलती हुए माता साडू व भोज बगड़ावत कथा आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रघुनाथपुरा गांव से जानकारी देते हुए रामसिंह मीणा ने बताया कि ये तीन दिवसीय है, अतः ये तीन दिन तक कथा का आयोजन किया जाएगा, इस दौरान रघुनाथपुरा गांव से रामसिंह मीणा व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश सिंह मीणा कि और से प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें कथा सुनने पहुंचे आस पास के गांव रघुनाथपुरा रति चंद जी का खेड़ा किट खेड़ा रातीतलाई सेमलखेडाआस पास गांवों से महिला व पुरुष ने कथा में बढ़ चढ़ भाग लिया।

Don`t copy text!