निंबाहेड़ा में यूरिया खाद का वितरण, दुकानों के बाहर लगी किसानों की लंबी कतार, 5 हजार के मुकाबले आए 850 कट्टें।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ स्नेहा व्यास।
निम्बाहेड़ा।नगर शेखावत सर्कल स्थित निजी दुकान पर सुबह से ही किसानों की खाद के लिए कतारे लगना शुरू हो गई है। वहीं खाद वितरण के दौरान शुरू में मशीन नहीं चलने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग सुबह 7 बजे से ही कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे।
इस दौरान लंबी कतारों को देखते हुए पुलिस का जाप्ता भी मौके पर तैनात रहा। खाद के लिए किसान पुरूष के साथ-साथ महिलाएं भी आवश्यक आधार कार्ड व आवश्यक दस्तावेज के साथ कतारों में दिखाई दी। जहां क्षेत्र में यूरिया खाद की मांग के मुकाबले 17 प्रतिशत खाद ही सप्लाई थी, तो कई किसानों को बिना खाद के निराश लौटना पड़ा। सुबह 7 बजे से कतारों में किसान खाद के लिए खड़े थे, परंतु खाद नहीं मिली। हजार कट्टें खाद की मांग के मुकाबले मात्र 850 कट्टे की सप्लाई हुए है। वहीं व्यवस्थापक द्वारा ओर खाद की मांग की गई।