वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। 60वें गृह रक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र, चित्तौड़गढ़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह की शुरुआत कमाण्डेन्ट रवि सिंह ने ध्वजारोहण और परेड की सलामी के साथ की। इस अवसर पर उन्होंने जिला स्तरीय रस्साकसी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजयी टीमों के स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। भविष्य में आयोजित होने वाली जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर एचसीसी राधाकिशन तेली द्वारा राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री महोदय, माननीय गृह मंत्री, प्रमुख शासन सचिव, राजस्थान सरकार, एडीजी होमगार्ड व अन्य उच्च अधिकारियों के शुभकामना संदेशों का वाचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य आरक्षी अमरा राम, एचसीसी राधाकिशन तेली सहित केंद्र के अधिकारी और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।