Invalid slider ID or alias.

दौसा/लालसोट-लक्ष्य स्मृति महोत्सव को लेकर संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष/ व्यवस्थापकों की बैठक।

वीरधरा न्यूज।लालसोट @ श्री महेश कुमार गुप्ता।

लालसोट।बालिका आदर्श विद्या मंदिर खटवा रोड लालसोट पर संपन्न हुई। बैठक में पूर्व छात्र परिषद के प्रांत संयोजक मनोज जी राघव का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ बैठक में संकुल के प्रधानाचार्यों ने अपने-अपने विद्यालयों के पूर्व छात्रों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य लिया लक्ष्य पूर्ण करने के लिए दिनांक 29 दिसम्बर 2022 को बालिका आदर्श विद्या मंदिर लालसोट में पूर्व छात्रों की बैठक सायं 6:00 बजे रखी गई है इसी प्रकार माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मण्डावरी के पूर्व छात्रों की बड़ी बैठक दिनांक 3 दिसम्बर 2022 को रखी गई है बैठक में प्रांत संयोजक मनोज राघव ने बताया कि इस महोत्सव में जिले से 11000 पूर्व छात्र भाग लेंगे महोत्सव की भव्यता को बढ़ाने के लिए कई स्थानों पर स्वागत द्वार/ तोरण द्वार एवं रजिस्ट्रेशन डेस्क लगाए जाएंगे कार्यक्रम मे राष्ट्रीय स्तर के विद्या भारती के अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्तर के संगठन के कार्यकर्ताओं की गरिमा मयी उपस्थित रहेंगी जैसा कि कार्यक्रम का शीर्षक लक्ष्य स्मृति है उसी को आधार मानकर विद्या भारती का लक्ष्य इस प्रकार की राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विकास करना जिसके द्वारा ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण हो सके जो शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो और उनका जीवन ग्रामों बनो झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले दिन दुखी अभावग्रस्त अपने बांधोंवोः को संपन्न एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित हो। बैठक में लालसोट विद्या मंदिर के पूर्व छात्र प्रदुमन सिंह चौहान पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सहाय शर्मा विद्यालय के अध्यक्ष संतोष कुमार विद्यालय के व्यवस्थापक देवकी भीवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा, रामेश्वर प्रसाद शर्मा, राकेश शर्मा के साथ-साथ अन्य पूर्व छात्र प्रधान आचार्य आचार्य उपस्थित रहे सभी ने संयोजक मनोज राघव को आश्वस्त किया कि लालसोट संकुल से अधिक से अधिक पूर्व छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर कार्यक्रम मे भाग लेगे।

Don`t copy text!