Invalid slider ID or alias.

डूंगला- रविवार को डूंगला पस मे आयोजित जनसुनवाई में विशेष योग्यजन वाले को ट्राइसाकल कान की मशीन व्हीलचेयर मिलेगी।

 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।

डूंगला के पंचायत समिति सभागार में आयोजित जनसुनवाई के अंतर्गत विशेष योग्यजन को आयुक्त आपके द्वार “मिशन तहसील 392” के अंतर्गत आयोजित होने वाली जनसुनवाई के बारे में जानकारी देते हुए दशरथ सिंह राठौड़ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ब्लॉक,डूंगला द्वारा बताया गया की रविवार दिनांक 20 नवंबर 2022 को दोपहर 1:00 बजे माननीय राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन राज्य मंत्री दर्जा राजस्थान जयपुर द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले की डूंगला तहसील मुख्यालय के पंचायत समिति परिसर में जनसुनवाई की जाएगी। उक्त जनसुनवाई में विशेष योग्यजन से संबंधित सभी योजनाओं के विषय में आयुक्त महोदय द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी जिसके संबंध में आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक विशेष योग्यजन लोगों को इस जनसुनवाई में बुलवाएं जिससे कि उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके एवं जिन विशेष योग्यजन लोगों को किसी भी प्रकार के उपकरण (ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन) की आवश्यकता हो तो आधार कार्ड, विकलांग प्रमाण पत्र एवं दो विकलांग दर्शित फोटो के साथ उनको भी जनसुनवाई में आमंत्रित करें। उपखण्ड के सभी पटवारी ,ग्राम विकास अधिकारियों एवं ब्लॉक डूंगला के सभी जनप्रतिनिधियों /अधिकारियों /कर्मचारियों/पत्रकार बंधुओं से आग्रह किया कि इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें जिससे कि सरकार की योजनाओं से वंचित सभी दिव्यांग लोगों को इस जनसुनवाई में लाभ मिल सके।

Don`t copy text!