हड़माला गांव में स्माईल 2 कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं को घर घर जाकर गृहकार्य करवाया, सुरक्षा की जानकारी देकर मास्क वितरित किए।
वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा @ डेस्क।
हड़माला ग्राम में आज रा उ प्रा वि ठिकरिया से अध्यापक संजय कुमार जैन द्वारा बच्चो से संपर्क कर प्रश्न पत्र / गृहकार्य विवरण गया।
कोरोना काल को देखते हुए विद्यालय नहीं खुल रहा है और बच्चो को शिक्षण से जोड़े रखना भी है, ऐसे में स्माइल 2 कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन शिक्षण कराया जा रहा है। विषय व पाठ वार सूची सेंड किया जाता है। जिन बच्चों या अभिभावकों के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है उन बच्चो से घर घर संपर्क कर जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में कक्षा 6,7,8 के बच्चो को जानकारी दी गई। शुशी बच्चो को खेतों, व अन्य जगह से बुलाया गया उनमें से ज्यादातर छात्र छात्रा के पास मोबाइल नहीं है अतः ऑनलाइन शिक्षण नहीं कर पा रहे, ऐसे में उन्हें जानकारी भी दी गई और कोरोना को देखते हुए कुछ पाठ इस वर्ष के लिए हटाये गए है उनकी भी जानकारी दी गई है। अभिभावकों से भी बात की ओर उन्हें व बच्चो को सोसल डिस्टेंस व फेस की निष्पक्षता के विषय मे भी बताया गया। बच्चो के सेनेटाइजर से हाथ साफ कराए गए व जिन बच्चों के पास संकाय नहीं थे उन बच्चों को अध्यापक द्वारा समारोह भी कराए गए थे। इसके साथ ही मतदाता संक्षित पुनरीक्षण कार्य की जानकारी दी गई व 18 वर्ष से अधिक नव मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जोड़े जाने के लिए कहा गया।