वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती 14 नवम्बर, सोमवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के निर्देशानुसार नई पीढ़ी में देशभक्ति का भाव जगाने, बच्चों को देश के गौरवपूर्ण इतिहास और सांस्कृतिक विविधता से रूबरू करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने बाल दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विभागवार जिम्मेदारी तय करते हुए अधिकारियों को गरिमामय तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन करवाने और अधिक से अधिक संख्या में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके पश्चात बाल मेला, वृक्षारोपण, फोटो प्रदर्शनी, विद्यार्थियों की रैली, वेशभूषा प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, कविता गायन, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, प्रेरणादायी कहानियों एवं नाटकों का मंचन, दौड़, नींबू-चम्मच प्रतियोगिता, मॉडल प्रदर्शनी, शांति का संदेश देने के लिए आसमान में गुब्बारे छोड़ने जैसे विभिन्न सांस्कृतिक, देशभक्तिपूर्ण सह-शैक्षिक गतिविधियों, कार्यक्रमों व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर पोसवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), चित्तौड़गढ़ को नोडल अधिकारी तथा सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं नगर परिषद आयुक्त को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभारी अधिकारी होंगे।