Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जिला स्तरीय अंडर -13 (ओपन/ बॉयज एंड गर्ल्स) शतरंज प्रतियोगिता 2022 का समापन, शह-मात के खेल मे नन्हें बच्चो ने दिखाया दिमागी दम।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला शतरंज संघ के सचिव निलेश बल्दवा के अनुसार शतरंज की जिला स्तरीय अंडर-13 (ओपन/ बॉयज एंड गर्ल्स) प्रतियोगिता 2022 का समापन चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के मुख्य आयोजक, चित्तौड़ चैसकिंग एकेडमी के सहयोग एवं माहेश्वरी वुमेंस चैस क्लब व माहेश्वरी युथ चैस क्लब के संयुक्त तत्वावधान मे कुंभानगर उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ। समापन कार्यक्रम अरुणा कंवर राठौड़ के मुख्य आतिथ्य किशोर न्याय बोर्ड सदस्य, रश्मि सक्सेना नगर अध्यक्ष भा.ज.पा. महिला मोर्चा, आशीष विजयवर्गीय प्रिसिंपल नीरजा मोदी स्कूल,डॉ. सुशील चौहान,निजी सहायक दिनेश ओझा, रईस मोहम्मद शा.शि., उर्मिला राठौड़, लीला आगाल जिला सचिव माहेश्वरी महीला संगठन, डॉ.लीना भट्टाचार्य उपाध्यक्ष जिला शतरंज संघ, नीलम शर्मा, जया तोषनीवाल नगर अध्यक्ष माहेश्वरी महीला संगठन, चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ अध्यक्ष कैलाश भुतडा़,संरक्षक कृष्ण चन्द सोनी,हेमेंद्र सोनी समसा कार्यालय आई.ई.डी की उपस्थिति में हुई।
इस प्रतियोगिता मे जिले विभिन्न नीजी व सरकारी विद्यालयो से लगभग 37 लड़के व 7 लड़कियां कुल 44 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिसको 4 से 5 राउंड स्वीस सिस्टम फिडे़ नियमों के आधार पर 15+15 और 5 सेकंड प्रति चाल बोनस से खेला गया । शतरंज की इस जिला स्तरीय अंडर-13 (ओपन/ बॉयज एंड गर्ल्स) सिलेक्शन प्रतियोगिता 2022 मे श्रेष्ठ चयनित 4-4 लडके और लडकियों को आगामी जयपुर मे दिनांक 11 से 13 नवम्बर को आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता मे चित्तौड़गढ़ की जिला टीम का नेतृत्व करेंगे।
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष कैलाश भूतडा के अनुसार इस जिला स्तरीय (ओपन/ बॉयज एंड गर्ल्स) सिलेक्शन प्रतियोगिता -2022 के प्रतिभागियों मे 10 श्रेष्ठ चयनित लड़के जिनमें प्रथम – वत्सल चौखड़ा 5 मे से 5 अंक,द्वितीय – प्रत्यूष भट्टाचार्य 5 मे से 4 अंक, तृतीय- विवान बिहारी व्यास 5 मे से 3 अंक, चौथे – अमित चौहान 5 मे से 4 अंक,पांचवें – वंश सालवी 5 मे से 4 अंक, छट्टे सर्वेश पाटनें – 5 मे से 4 अंक, सातवें – लक्षित मेडटवाल 5 मे से 3.5 अंक,आठवें – प्रत्यूष परेवा 5 मे से 3.5 अंक, नवें – खुश दोषी 5 मे से 3 अंक,दसवें – प्रियांश खटवानी 5 मे से 3 अंक और 7 श्रेष्ठ चयनित लड़कियों जिनमें प्रथम – यशस्विनी भट्टाचार्य 4 मे से 4 अंक,द्वितीय – शिवांगी राठौड़ 4 मे से 3 अंक, तृतीय- तेजस्विनी ओझा 4 मे से 2.5 अंक, चौथे – हृदयनी शर्मा 4 मे से 2 अंक,पांचवें – वैभवी मेडटवाल 4 मे से 1.5 अंक, छट्टे – रिद्धि शर्मा 4 मे से 1.5 अंक, सातवें – मायरा शर्मा 4 मे से 1.5 अंक को ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र दिए गए।
कार्यक्रम में संचालन शतरंज संघ सचिव निलेश बल्दवा ने किया और आभार शतरंज संघ अध्यक्ष कैलाश भूतड़ा ने किया।
इस दौरान शतरंज संघ की लीला आगाल,डॉ. लीना भट्टाचार्य,जया तोषनीवाल,नीलम शर्मा,अपेक्षा शर्मा,चेतन गौड़,गोविंद मुरोटिया, अली असगर बोहरा,शाकिर शेख,नीरव दोषी,लोकेश मेडतवाल, नरेंद्र टांक,प्रहलाद डाड़, गौरव जागेटिया आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!