वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।उपखंड मुख्यालय के बामनवास तहसील मुख्यालय पर किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में आज ग्राम पंचायत सुकार गांव के ग्रामीणों ने तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गांव के ग्रामीण लोगों ने बताया कि नक्शे में दर्ज मंदिर का आम रास्ता व कॉलोनी निवासी के पुश्तैनी स्वामित्व के मकानों पर आने-जाने के रास्ते का खुलासा करवाते हुए चरागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग को लेकर गांव के गरीब मजदूर किसान तहसील मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने मांग की कि राज्य सरकार द्वारा चरागाह भूमि पर आम रास्तों की भूमियों को अतिक्रमण मुक्त करवाए जाकर अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन राजस्व ग्राम सुखार तहसील बामनवास जिला सवाई माधोपुर में अवैध अतिक्रमण जगदीश प्रसाद पुत्र रामचंद्र मुकेश सुरेश पुत्र जगदीश छोटू लाल प्रजापत पुत्र राम चंद्रा भुरिया पुत्र राम चंद्रा रमेश पप्पू ओमी जगन पिता भूरिया गोकुल समझ जाती प्रजापत कैलाश मीणा कमला सरिया बेरवा मेकराम कजोड़ बेरवा किशोर मीणा ग्राम पंचायत सुकार में इन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और गांव में स्थित नक्शे में दर्ज आम रास्ते चरागाह भूमि पर अवैध निर्माण कर के बाड़े बनाकर कच्चे व पक्के निर्माण कर लिए हैं जिससे प्रार्थी गण के गांव में मंदिर में जाने पर अपने पुश्तैनी मकानों पर आने-जाने के रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं जिससे गांव में लड़ाई झगड़े हुए शांति व्यवस्था बाधित हो रही है तथा गांव के मवेशियों के लिए चरागाह भूमि अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है जिस संबंध में स्थानीय प्रशासन के समक्ष कई दफा ज्ञापन पेश की जा चुके हैं लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से समस्या ज्यों की त्यों बनी होने से आम जनता में किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच महोदय शिवकुमार शर्मा राजस्थानी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किए जाने पर इनसे ही मिलीभगत होने से इनके हौसले बुलंद है जब आम जनता अतिक्रमण का विरोध करती है तो आती कर्मी गाली गलौज कर झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर जेल में भिजवाने की धमकी देते हैं राजस्थान किसान सभा मांग करती है कि ग्राम सुखार तहसील बामनवास जिला सवाई माधोपुर में सत्यनारायण भगवान पर आने-जाने के मंदिर के रास्ते वार्ड नंबर 4 कुमार मीणा मोहल्ला बावड़ी वाले मंदिर के मेन रास्ते एवं मुरली योगी वह कमला बेरवा के मकान में रास्ते हैं एवं भरत सिंह वह किशन सिंह राजपूत व राम लखन मीणा के मकान पर जाने के आम रास्ते में इसके आसपास लगती हुई चरागाह भूमि का सीमा ज्ञान करवाते हुए कच्चे पक्के निर्माण को ध्वस्त करवाते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए तथा अधिकारियों को सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे आवश्यक कार्रवाई की जाए नहीं तो हमारे किसान सभा संगठन को आंदोलन करना पड़ेगा जिस की जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों के नाम विजय राम मीणा मुरली होगी मक्खन लाल शर्मा लल्लू राम प्रजापत मुकेश कुमार बेरवा राज अग्रवाल राजू लाल बेरवा आदि कई ग्रामीण लोग मौजूद रहे।