Invalid slider ID or alias.

सावा खनन कारोबारी से जुड़ा मामला लग रहा हाईप्रोफाइल ड्रामा, प्रोपर्टी विवाद भी मामले से जुड़ा, पूरा मामला संदेह के घेरे में।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। जिले के शंभूपुरा थानांतर्गत सावा निवासी खनन कारोबारी जावेद खान का बहुचर्चित मामला अब अलग ही मोड़ लेता नजर आ रहा है।
शंभूपुरा थानाधिकारी नेतराम गुर्जर ने बताया कि चित्तौड़गढ़ निवासी 2 लड़कियों ने सावा के जावेद पिता शेरखान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है जो एक साल पुराना बताया जा रहा है, वही इस मामले में लड़कियों के 164 के बयान भी हो गए, जांच जारी है, अब आगे की कार्यवाही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर होगी,

एक साल पहले का मामला अब कैसे आया सामने
पूरे मामले में छानबीन करने पर जहा कई सवाल जो मामले को संदेह के घेरे में ला रहे है वही लड़कियों द्वारा मामले को एक साल पुराना बताया गया, सूत्रों के मुताबित मामला एक साल पुराना इसलिए बताया जा रहा ताकि उस समय लड़कियों की उम्र नाबालिक थी जिससे पोक्सो भी लग सके वही 1 साल पुराना बताने के ये भी तथ्य सामने आ रहे है कि जहा इंस्टाग्राम पर दोस्ती और बातचीत करने की बात लड़कियों द्वारा कही गई उस सबकी भी चेट व आईडी तक उपलब्ध ना होने की बात सामने आ रही है।

जाने क्या कहा जावेद खान ने

स्वयं जावेद खाने ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि ये पूरा मामले मेरे ही एक दूर रिश्तेदार द्वारा गढी गई कहानी, जिस पर मैने शंभूपुरा थाने में मामला भी दर्ज करवा रखा है कि वह मेरी जमीन हड़पना चाहता है ओर अवैध कब्जा कर रखा है, वही जावेद ने बताया कि मेरा उन लड़कियों से कोई तालुकात नही है अगर कही कोई सम्बंध निकलता है तो न्यायालय मुझे जो चाहे सजा दे मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है, पूरे मामले की उच्चाधिकारियों द्वारा उच्च स्तरीय जांच हो जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा, यह मामला पूरी तरह से झूठा होकर मेरे से मोटी रकम एटने ओर मुझे बदनाम करने का है इसकी सही से जांच हो।

ऑडियो खोल रहा कई राज

मामले से जुड़े करीब 2 दर्जन से अधिक ऑडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है हम ऑडियो के सही होने कि पुष्टि तो नही करते है लेकिन इन ऑडियो ने इस मामले को एक नया मोड़ दे दिया है, जिसमे एक मनगढ़ंत कहानी जैसा प्रतीत हो रहा है, वही बार बार ऑडियो में लड़कियां बोल रही है भाई जान बदनामी हो जाएगी, घर वालो को भी नही बताया तो वो भी नाराज है, थाने से भी फोन आ रहे है, कई हम फंस ना जाये वही जो लड़का बात कर रहा है वह बोल रहा कि डरो मत थोड़े समय मे सब लोग भूल जाते है, जब तक मे नही कहूं कई जाना मत ओर किसी से मत मिलना वही लड़का ये भी कह रहा की मेरे कहने तक थाने के भी मत जाना मैने सब सेट कर रखा है, साथ ही ऑडियो में पैसे के लेनदेन की भी बात सामने आ रही है व यह कहा जा रहा कि जब तक बेग हाथ मे नही आता कुछ नही करना, खेर मामला जो भी हो पूरा संदेहास्पद है जो जांच का विषय है।

प्रॉपर्टी विवाह से जुड़ा होना बताया जा रहा मामला

इस पूरे मामले को प्रोपर्टी विवाद से जुड़ा होना बताया जा रहा है, जावेद ने भी इसकी पुष्टि की है कि मेरी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा जिसका मेने शंभूपुरा थाने में केस दर्ज करवा रखा है, ओर जो ऑडियो वायरल हुई वह भी उसी की बताई जा रही है, यह भी बताया जा रहा कि उस पर पहले भी कई मामले दर्ज है।

शंभूपुरा पुलिस भी संदेह के घेरे में

पूरे मामले में ओर वायरल हुई ऑडियो कि बात करें तो सम्बन्धी शंभूपुरा थाना पुलिस भी संदेह के घेरे में है जो एक जांच का विषय है वही इसी थाने की एक महिला सिपाही का ऑडियो वायरल हो रहा जिसमे कुछ पैसे लेकर मामले को निपटाने की बात कही जा रही है जो भी एक उच्चस्तरीय जांच का विषय बन जाता है।

लडकिया गायब कैसे हो गई

दोनों लड़कियों ने 27 अक्टूबर को शंभूपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया जिनका पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट से सम्मन भी जारी करवा दिया वही अगले दिन लड़कियों के बयान होने थे लेकिन लड़कियां गायब हो गई और अपने फोन तक बन्द कर दिए इस बीच पुलिस ने भी कई बार सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन नही हो पाया, वही लड़कियों के परिजनों ने लडकिया घर नही लोटी तो सदर थाने में सावा निवासी अनीस पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया जिस पर सदर थाना पुलिस ने अनीस के खिलफ धारा 366 में मामला दर्ज कर लिया, हालांकि 2 दिन बाद दोनों लडकिया फिर लौट आई, इससे लड़कियों का गायब होने, फोन बन्द रखना,मेडिकल के लिए इनकार करना और घर वालो द्वारा अनीस पर ही मामला दर्ज करवाना कई ना कई पूरा मामला एक हाईप्रोफाइल ड्रामा सा प्रतीत होता है जो जांच का विषय है।

Don`t copy text!