Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-रविवार को चित्तौड़गढ़ जिले में चला मिशन इंदिरा रसोई DM के निर्देश पर अधिकारियों ने एक साथ सभी इंदिरा रसोइयों का किया निरीक्षण।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देश पर रविवार को जिले में एक साथ सभी इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया गया। चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, निम्बाहेड़ा, रावतभाटा, बड़ी सादड़ी सहित जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर अधिकारियों ने
निर्धारित मानकों के अनुरूप भोजन की मात्रा, गुणवत्ता, साफ सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था आदि का जायजा लिया।
इस दौरान चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, बड़ीसादड़ी उपखंड अधिकारी बिंदुबाला राजावत सहित अन्य उपखंड अधिकारी व तहसीलदार आदि ने इंदिरा रसोई में खुद भोजन कर वहां पर लोगों से फीडबैक भी लिया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई को लेकर संतोष जाहिर किया और योजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया।
जिला कलक्टर पोसवाल ने सभी संबंधित उपखंड अधिकारियों को शाम तक निरीक्षण रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। ऐसे में रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद पूरे जिले में इंदिरा रसोई निरीक्षण को लेकर अधिकारी और कर्मचारी एक्टिव रहे। अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय ने निरीक्षण अभियान का सुपरविजन किया।
गौरतलब है कि इंदिरा रसोई राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना है। इसके तहत नगरीय क्षेत्रों में मात्र ₹8 में सम्मानपूर्वक पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है। नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर 9 इंदिरा रसोई सहित जिले के नगरीय क्षेत्रों में कुल 24 इंदिरा रसोई संचालित की जा रही हैं।

निरीक्षण में इन बिंदुओं को जांचा

लाभार्थियों की संख्या और इनसे ली जा रही राशि, मैन्यू, चपाती की संख्या और वजन, भोजन गर्म परोसा जा रहा है या नहीं, भोजन बनाने के स्थान पर साफ-सफाई, बैठक और पेयजल व्यवस्था, ऑपरेटर द्वारा लाभार्थियों की प्रविष्टि आदि।

Don`t copy text!