जिला प्रमुख व चार पं.स. में प्रधान निर्विरोध निर्वाचित, जिले में भाजपा के 9 प्रधान एवं आईएनसी के 2 प्रधान निर्वाचित
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। रिटर्निंग अधिकारी जिला परिषद चुनाव 2020 एवं जिला कलक्टर के.के. शर्मा ने गुरूवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी सुरेश को जिला परिषद के प्रमुख पद की निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा कर प्रमुख पद की शपथ दिलाई।
इसी क्रम में जिले में कुल 11 पंचायत समितियों में से 9 पंचायत समितियों में भाजपा के प्रधान एवं 2 पंचायत समितियों में आईएनसी के प्रधान निर्वाचित घोषित किए गए।
4 पंचायत समितियों में भाजपा के 4 प्रधान पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में देवेन्द्र कंवर, भदेसर पंचायत समिति में सुशीला कँवर, निम्बाहेड़ा पंचायत समिति में बगदीराम धाकड़ तथा बेगूं पंचायत समिति में नारू भील निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
इसी प्रकार पंचायत समिति कपासन में आईएनसी के भैरूलाल प्रधान पद पर निर्वाचित, पंचायत समिति भूपालसागर में भाजपा के हेमेन्द्र सिंह निर्वाचित, पंचायत समिति राशमी में भाजपा के दिनेश निर्वाचित, पंचायत समिति डूंगला में भाजपा की बगदी निर्वाचित, पंचायत समिति बड़ीसादड़ी में भाजपा के नन्दलाल मेनारिया निर्वाचित, पंचायत समिति भैंसरोड़गढ़ में भाजपा की आरती निर्वाचित तथा पंचायत समिति गंगरार में आईएनसी की लक्ष्मी कंवर निर्वाचित घोषित किए गए ।