चित्तौड़गढ़-पंचायत समिति सभागार में शामलात के महिला लीडर्स व मेवाड़ शामलात मंच फेडरेशन कार्यक्रम आयोजित।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।पंचायत समिति सभागार चित्तौड़गढ़ में फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी संस्था और जिला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में शामलात के महिला लीडर्स व मेवाड़ शामलात मंच फेडरेशन कार्यक्रम किया गया। इसमें चित्तौड़ जिले के महिला सरपंच जिनको शामलात के लीडर्स के रूप में प्रशिक्षण दिया गया उनको जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया। इसमें राकेश पुरोहित द्वारा सभी सरपंचों को बताया कि अपने शामलात संसाधन चारागाह बचाने के लिए अतिक्रमण मुक्त कर उस पर गायों के चरने के लिए वृक्षारोपण और घास बुवाई कर सुरक्षित किया जाए व मनरेगा के तहत इनका विकास किया जाए कार्यक्रम में एफ. ई. एस. संस्था से गिरधारी लाल वर्मा व अमित चौरे ने सरपंचों व मेवाड शामलात मंच फैडरेशन के सहभागियों को अब तक दिए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। महिला सरपंचों को अपने लीडर्स फेडरेशन के साथ जिले में मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। शामलात के लीडर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए अन्य समस्याओं पर चर्चा की। भैसरोडगढ़ ब्लॉक से पूर्व प्रधान वीणा दशोरा ने भी संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी से अनुरोध किया कि चरागाह को बचा करके अपने आसपास के होने वाले इकोलॉजिकल सिस्टम को दुरुस्त किया जा सकता है और कहा कि वर्तमान में महिला शक्ति को मजबूत करते हुए चरागाह को सुरक्षित करके विकास करना है इसमें सभी ब्लॉक से चारागाह विकास समिति के फेडरेशन के सदस्य और बेगू से सत्याम व चित्तौड़गढ़ से सांवर लाल जाट ओर पाली से गणपत प्रजापति ओर ब्लॉक प्रशिक्षक उपस्थित रहे।