Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- जिले के 112 खिलाड़ी जयपुर में राज्य स्तर पर खेलेंगे जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को जिला परिषद की तरफ से तीन लाख, दो लाख व एक लाख की पुरस्कार राशि खेल सामग्री के रूप में दी जाएगी। इस अवसर पर भामाशाह द्वारा विजेता टीमों को नकद पुरस्कार भी दिया गया। इससे उत्साहित खिलाड़ियों ने विश्वास दिलाया कि वे आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और हमें खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई जाए। इस पर जिला प्रमुख ने आश्वस्त किया कि कोई भी पंचायत समिति या कोई भी गांव खेल के विकास के लिए कोई प्रस्ताव भेजेगा उसे तुरंत स्वीकार करवाएंगे।
कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति प्रधान देवेंद्र कुंवर, अंतरराष्ट्रीय पहलवान कैलाश गुर्जर, जोर स्मृति संस्थान के तेजपाल सिंह शक्तावत सहित अन्य गणमान्य लोग व अधिकारी उपस्थित थे।

10 से 13 अक्टूबर तक जयपुर में होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ जिले के कुल 112 खिलाड़ी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। ये 10 से 13 अक्टूबर तक जयपुर में राज्य स्तरीय पर भाग लेंगे।
जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान ने राज्य सरकार की खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए योजनाओं से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक पारस टेलर व रेखा चौधरी द्वारा किया गया।

Don`t copy text!