वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर को राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु राज्य के सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्तियों एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों, संस्थाओं और कार्यालयों से पुरुस्कार हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते है । सहायक निदेशक राम दयाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर को राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु राज्य के सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्तियों एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों, संस्थाओं और कार्यालयों को सम्मानित करने हेतु आवेदन पत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में कार्यालय समय पर दिनांक 15 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं । इस पुरस्कार हेतु दो श्रेणी में ऐसे विशेष योग्यजन पात्र होगे जैसे सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी , सर्वश्रेष्ठ खिलाडी , रोल मॉडल एवं अन्य सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले विशेष योग्यजन आवदेन कर सकते हैं । शप्रथम दूसरी श्रेणी में विशेष योग्यजन के क्षेत्र में कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, स्वयं सेवी संस्था , कार्यालय, एजेंसियों एवं अन्य जो विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं आवेदन कर सकते हैं। इस पुरस्कार के लिए अधिक जानकारी http : dsap.rajasthan.gov.in/ वेबसाईट पर उपलब्ध हैं ।