Invalid slider ID or alias.

बांसा में पत्नी को जबरन उठाकर ले जाने एवं बहन के साथ बलात्कार करने के प्रयास के मामले में एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।जिले के बांसा गांव में पत्नी को जबरन उठाकर ले जाने एवं बहन के साथ बलात्कार करने के प्रयास के मामले में स्थानीय थाने में शिकायत करने के बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से प्रार्थी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की।
निंबाहेड़ा सदर थाना अंतर्गत बांसा गांव निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सोंपा जिसमें बताया कि बलीचा निवासी नारायण डांगी ने जबरन घर में घुसकर करीब 1 दर्जन लोगों के साथ लट एवं सरिए से प्रार्थी के साथ मारपीट कर उसकी पत्नी को जबरन ले जाने की कोशिश की, थाने में 25 अगस्त को प्रकरण दर्ज कराने पर पुलिस थाने गए थे जहां मारपीट के सीसीटीवी फुटेज लेने से भी इनकार करते हुए पुलिस ने उल्टा डांट फटकार कर भगा दिया। इससे खफा हुए विरोधी कई लोगों के साथ 27 अगस्त रात्रि को वापस आये और घर पर तोड़फोड़ कर पैसे जेवरात लेकर चले गए और जान से मारने की धमकी दे गए, इसके बाद 31 अगस्त को 27 जनों के साथ विरोधी सुबह वापस आए और पत्नी को जबरन उठाकर ले गए जिसकी 1 सितंबर को निंबाहेड़ा थाने में रिपोर्ट पेश की पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर 14 सितंबर रात्रि को नारायण व कालू डांगी प्रार्थी की छत पर सो रही बहिन के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया जिसकी रिपोर्ट 15 सितंबर को पुलिस थाने में दी पुलिस वालों द्वारा सहयोग नहीं करने पर प्रार्थी द्वारा स्वयं मेडिकल कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका उसकी पत्नी के साथ प्रेम विवाह हुआ जिससे खफा उसके ससुराल वाले एवं पूर्व पति द्वारा जबरन उसकी पत्नी को उठाकर ले गए जहां उनके समाज में चवरी की एक कुप्रथा निभाई जाती है जिसमें प्रेम विवाह करने वाली महिला को निवस्त्र कर पीटा जाता है और सजा दी जाती हैं, पत्नी द्वारा इस कुप्रथा के खिलाफ आत्महत्या की धमकी भी दी गई यदि यह घटना घटित होती है तो उसकी पत्नी की मृत्यु का जिम्मेदार भी प्रशासन होगा।
समस्त घटना की बार-बार पुलिस थाने में शिकायत करने व चक्कर काटने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से प्रार्थी ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर मामले में शीघ्र कार्रवाई कराए जाने की मांग की।

Don`t copy text!