वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में एक वर्कशॉप कार्गो मोटर्स के एक गार्ड ने एएसआई पर लकड़ी से वार किया जिससे एएसआई को घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया।
शंभूपुरा थाना अधिकारी नेतराम गुर्जर ने बताया कि एएसआई धनराज और कॉन्स्टेबल नानूराम रात्रि गश्त कर रहे थे इस दौरान अरनिया पंथ के पास कार्गो मोटर्स के यहां एक एक्सीडेंट की सूचना मिली मौके पर सुरेश व जगदीश घायल मिले दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, वही बाइक को कार्गो मोटर्स के गेट तक लेकर गए जिसे वर्कशॉप के अंदर सुरक्षित रखना था, लेकिन वर्कशॉप के गार्ड सेमलिया निवासी छगनलाल नायक ने गाड़ी को अंदर रखने से मना कर दिया जिस पर पुलिस कर्मियों ने इंचार्ज राजेश यादव को बुलाया जिन्होंने ताला खोलकर बाइक को अंदर रखवाया इस बात से गुस्साए छगनलाल ने एक बार तो पुलिस को टोका जिस पर पुलिस कर्मियों व छगनलाल के बीच बस हो गई और मामला इतना बढ़ा कि छगनलाल ने लकड़ी उठाई और एएसआई धनराज के सिर पर मार दी जिस से एएसआई घायल हो गए जिन्हें कॉन्स्टेबल नानूराम ने जिला अस्पताल पहुंचाया, एएसआई धनराज की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया।