Invalid slider ID or alias.

डुंगला-5 मुमुक्षु बहनों की मंगलवाड़ में रविवार को निकली शोभा यात्रा हुआ अभिनंदन।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।


डूंगला।मोबाइल और इंटरनेट के युग में भौतिकता को छोड़कर योग के मार्ग पर बढ़ने वाली संसार का त्याग कर संयम पथ पर अग्रसर होने वाली 5 मुमुक्षु बहनों की शोभायात्रा एवं अभिनंदन समारोह रविवार को मंगलवाड़ चौराहा स्थित पौषधशाला में आयोजित हुआ। संघ अध्यक्ष विजय ओस्तवाल ने बताया कि युगपुरुष आचार्य प्रवर 1008 श्री विजय राज जी म.सा. की विशेष आज्ञा से 28 नवंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महाश्रमणी रत्ना श्री प्रभावती जी म.सा. के मुखारविंद से संयम पथ को स्वीकार करने वाली मुमुक्षु बहन सुश्री मुस्कान बाघमार ( रायपुर ), सुश्री मनीषा जैन (सांकरा) नगरी छत्तीसगढ़ एवं अन्य मुमुक्षु बहन सुश्री नेहा लोढ़ा ( बिहार ), सुश्री निशा कोठारी ( नागौर ), सुश्री आंचल धम्मानी ( बिजयनगर ) की शोभा यात्रा मंगलवाड़ में निकाली गई। श्रावक संघ, युवा संघ, महिला मंडल द्वारा स्वागत अभिनंदन के साथ साथ खोल भराई का कार्यक्रम आयोजित हुआ। संयम पथ की अनुमोदना में मंगलवाड़ के साथ-साथ मेवाड़ क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु गणों नें मुमुक्षु बहनों का अभिनंदन किया । शोभायात्रा के पश्चात पौषधशाला में मधुर व्याख्यानी युगप्रभा जी म.सा. एवं विदित मुनि जी म. सा. ने अपने प्रवचन दिया। संघ मंत्री दिलीप लोढ़ा ने बताया कि शोभायात्रा एवं अभिनंदन समारोह मे समाज जन उपस्थित था। इस अवसर पर सकल श्री संघ की गौतम प्रसादी का आयोजन हुआ।

Don`t copy text!