Invalid slider ID or alias.

डूंगला- महालक्ष्मी जी की रथ यात्रा के मंगलवाड़ पहुंचने पर समाज जन द्वारा भव्य स्वागत किया।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।


डुंगला। आद्य महालक्ष्मी जी की रथ यात्रा चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न गांव में पहुंची। इसी संदर्भ में रविवार को 8:00 बजे मंगलवार चौराहा पहुंची। रथ यात्रा का उदयपुर निम्बाहेड़ा मार्ग पर अग्रवाल समाज मंगलवाड़ द्वारा भव्य अगवानी की गई। जहां से शोभायात्रा के रूप में नाचते गाते बैंड बाजों के साथ धर्मशाला पहुंची। जहां पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जानकारी में रथ यात्रा के संयोजक प्रकाश अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि रथ यात्रा का उद्देश्य अग्रोहा में 550 करोड़ की लागत से महालक्ष्मी जी का दुनिया का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। जिसके निर्माण के उद्देश्य को लेकर पूरे भारत में भगवान अग्रसेन के सिद्धांत एक ईंट एक रुपया को लागु करते हुए रथ यात्रा निकाली है। रथ यात्रा के माध्यम से माता महालक्ष्मी कि प्रत्येक परिवार पूजा अर्चना करें। तथा अग्रोहा में बनने वाले भव्य मंदिर में अपना अंशदान दे। प्रदेश महामंत्री राकेश अग्रवाल ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए एक हुंडी 500 की रखी गई है। अग्र बंधु अपना हिस्सा मंदिर निर्माण में हुंडी के माध्यम से लगाएं। उनके द्वारा बताया गया कि मंदिर तो पांच अग्र बंधु हो कर भी बना सकते हैं। लेकिन भगवान अग्रसेन का उद्देश्य की पूर्ति नहीं होती है। उनका उद्देश्य था। भारत में स्थित सभी अग्र बंधुओं का सहयोग हो। भावना की पूर्ति हेतु आद्य महालक्ष्मी की रथ यात्रा का आयोजन किया गया। मंगलवाड़ में रथ यात्रा का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। महालक्ष्मी जी की विशेष पूजा अर्चना की।
इस मौके पर मंगलवाड़ समाज द्वारा रथ यात्रा के साथ पहुंचे युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित नागौरी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, एम एल अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री राकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पवन अग्रवाल का स्वागत सम्मान किया।

Don`t copy text!