सिरोही/ शिवगंज-जन्मदिवस पर अनोखी पहल, बारीखेड़ा में डॉक्टर शर्मा ने जीवन सारथी संस्थान से प्रेरित होकर शिक्षण सामग्री का वितरण किया।
वीरधरा न्यूज़।शिवगंज@श्री अमृत मीणा।
रेवदर। जीवन सारथी संस्थान के आदिवासी और सुविधाओं से वंचित क्षेत्र में चल रहे पाठ्यपुस्तक सामग्री वितरण अभियान से प्रेरित होकर रेवदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर मनीष शर्मा ने अपने जन्मदिवस को अनोखे अन्दाज़ में मनाया, जीवन सारथी संस्थान से प्रेरित होकर रेवदर के आदिवासी क्षेत्र में सुविधाओं से वंचित उड़वारिया पंचायत के बारीखेड़ा गाँव के प्राथमिक विधालय में बच्चों को पाठ्यपुस्तक सामग्री का वितरण किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष बलवंत मेघवाल ने बताया की संस्थान द्वारा जनहित में सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में संस्थान निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर चिकित्सक मनीष शर्मा, बलवंत मेघवाल, प्रह्लाद ओड, राहुल जोशी, मनीष, जितेंद्र, चेतन, नरेंद्र उपस्थित थे।