वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली। क्षेत्र में जलझूलनी एकादशी का पर्व परंपरागत तरीके से धार्मिक सद्भाव से मनाया गया। इस दौरान शेव मत को मानने वाले श्रद्धालुओं ने जहां ठाकुर जी की डोल यात्रा मंगलवार के दिन निकाली वहीं वैष्णव मत के मानने वाले धार्मिक अनुयायियों ने बुधवार के दिन ठाकुर जी की डोल यात्रा निकालकर उनका व्रत उपवास किया।
इस दौरान बौंली नगर के प्रमुख मंदिर रघुनाथ जी, गोपीनाथजी, जगत शिरोमणि जी, गोपाल जी, जगन्नाथ जी सहित अनेकों मंदिरों के भगवान के बेवाण श्रद्धालु जनों ने निकाले एवं उनके समक्ष भजन कीर्तन किए। प्रमुख कार्यक्रम आजाद चौक पुरानी तहसील मुख्यालय पर आयोजित किया गया जहां पर श्री रघुनाथ जी एवं गोपाल जी दोनों मंदिरों के बेवाण को आजाद चौक में लाया गया जहां श्रद्धालुओं ने भगवान की सामूहिक आरती कर भजन कीर्तन किए।