Invalid slider ID or alias.

जिला माहेश्वरी युवा संगठन की नवगठित जिला कार्यसमिति की प्रथम बैठक आयोजित, परिचय सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौरगढ़।जिला माहेश्वरी युवा संगठन की नवगठित जिला कार्यसमिति की प्रथम बैठक बस्सी बांध पर स्थित गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई।
यह जानकारी देते हुवे माहेश्वरी युवा संगठन जिलाध्यक्ष लोकेश समदानी ने बताया कि कार्यसमिति बैठक में मुख्य अथिति संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी पी नामधारानी थे। कार्यक़म की अध्य्क्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप लढ्ढा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य मुकुंद सोमाणी कोलकाता, जिलासभा तदर्थ समिति सयोजक कैलाश चंद्र मंत्री, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शेलेन्द्र झंवर, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गगरानी कृषगोपाल पुगलिया रहे। कार्यसमिति को संबोधित करते हुवे सी पी नामधारानी ने युवा संगठन के आगामी क्रियाकलापों पर चर्चा करते हुवे परिचय समेलन आयोजित करने का सुझाव दिया। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप लढ्ढा ने नवगठित कार्यकारणी को बधाई देते हुवे युवा संगठन को इकाई स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया आगामी आयोजन खेल महाउत्सव की जानकारी दी। कैलाश चंद्र मंत्री ने तदर्थ समिति द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण की जानकारी दी। राजेन्द्र गगरानी ने महासभा के सम्पर्क पोर्टल पर चित्तौरगढ़ जिले की तथ्यात्मक जानकारी देते हुवे परिवारों की अपूर्ण जानकारी को पूर्ण करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर नरोत्तम हेड़ा को सम्पर्क पोर्टल कार्य पूर्ण करने के लिये सहयोगार्थ सयोजक नियुक्त किया। जिलाध्यक्ष लोकेश समदानी एवं संगठन के सभी सदस्यों ने इस अवसर पर हाल ही में हुवे राष्ट्रीय सांस्कतिक आयोजन हम है सुपरस्टार रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं उनके परिवारजनों को भी समानित किया।
जिला महामंत्री अंकित गठ्यानी ने बताया कि इस अवसर पर वन भ्रमन सहित पारिवारिक संगोष्ठी भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला संस्कृतिक मंत्री दीपक आगाल, मीडिया प्रभारी मनीष पोरवाल, ललित लढ्ढा, पवन काबरा, विशाल सोनी, मनीष मंडोवरा, किशन जागेटिया, वैभव चंडक, हरीश मंत्री, नितेश लढ़ा, हेमंत गगरानी, प्रवीण लढ्ढा, गजेंद्र लढ्ढा, भरत आगाल, आशिष काबरा, लविश मुंदड़ा, निर्मल गगरानी, दीनबंधु सोमाणी, जगदीश कोठारी, शिवभूत, राजेश काखानी, गोपाल काबरा, प्रतीक बाल्दी, आशिष काबरा, आशिष मुंदड़ा, संदीप मुंदड़ा, पवन चेचाणी एवं संगठन के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।
कार्यक़म का संचालन भरत लढ्ढा ने किया आभार अंकित गठ्यानी ने व्यक्त किया।

Don`t copy text!