कारूंडा में हेवी ब्लास्टिंग से हो रही परेशानियों को लेकर ग्रामीणों ने केंद्रीय संसदीय कमेटी अध्यक्ष को सोंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा उपखण्ड स्थित कारूंडा गांव में जेके सीमेंट द्वारा हैवी ब्लास्टिंग करने से मकानों में दरारे पड़ने व हैवी ब्लास्टिंग से उत्पन्न रोग, हाई बीपी, किडनी स्टोन, सिलिकोसिस की बीमारी होने, ग्रामीणों द्वारा रोजगार की मांग करने पर जेके सीमेंट द्वारा बेवजह प्रशासनिक कार्यवाही करने, भूमिगत जलस्तर को कम करने एवम गोचर भूमि पर पशुचारण पर रोक से उत्पन्न समस्या के संबंध में नरेश जटिया, लक्ष्मीनारायण बुनकर सहित ग्रामीणों ने दुर्ग पहुचे कोयला खान एवम इस्पात संबंधीत केंद्रीय स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष नई दिल्ली राकेश सिंह को ज्ञापन दिया गया एवं जांच करवा कार्यवाही की मांग की।