वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शंभूलाल आचार्य।
भदेसर।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर की गई। ततपश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों की परेड की सलामी ली गई। कार्यक्रम के दौरान भादसोड़ा सरपंच शंभू लाल सुथार ने अपने उद्बोधन के बाद ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रारंभ की विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर मधु सुथार, डॉक्टर मोहम्मद अलीम खान, डॉ वीरेंद्र सिंह हाडा, ने विचार व्यक्त किए शारीरिक शिक्षक गिरधारी लाल सुथार ने ओलंपिक खेल के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर
नायब तहसील दार राम लाल मेघवाल, थानाधिकारी रविन्द्र सेन, डॉ मो अलीम खान, डॉ हाड़ा, प्रिंसिपल ज्योति शर्मा, गिरदावल शांति लाल सुथार, युवा नेता वीपी सिंह शक्तावत, व्याख्याता शंकर लाल जाट, पीरु लाल खटीक,रतनलालपुरबिया,सत्यनाराण सुथार, प्रेम सिंह तवर, कुंदन मल भांबी, वार्ड पंच लोकेश दर्जी, राजकुमार, अशोक कुमार आचार्य थे संचालन माणकलाल जारोली ने किया। खेल उद्घाटन में प्रारंभिक मैच ग्राम पंचायत वर्सेस प्रशासन का किया जिसमें ग्राम पंचायत टीम विजय रही रहा। इसी प्रकार राजकीय विद्यालय खोखरिया में सरपंच प्रतिनिधि संग्राम सिंह के मुख्य अतिथि में, श्याम लाल लुहाडिया की अध्यक्षता खेल आयोजन किया संचालन व्याख्याता सत्यनारायण गर्ग ने किया। राजकीय विद्यालय आक्या में सरपंच संजना कवर के मुख्य अतिथि में, प्रिंसिपल उमेश खटीक की अध्यक्षता में आयोजन हुआ संचालन राजमल एवं जाकिर हुसैन ने किया 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया। राजकीय विद्यालय कुथना में सरपंच गोपी बाई भील के मुख्य अतिथि एवं पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, गोविंद सोनी, प्रिंसिपल महावीर प्रसाद तुनवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ आदि में ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रारंभ किए।