Invalid slider ID or alias.

बीजेपी छोड़ कई कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले के उपखंड बड़ीसादड़ी में आम आदमी पार्टी की बैठक पंचमुखी बाला जी गार्डन में रखी गई जिसमें डूंगला से बड़ी सादड़ी, बड़ीसादड़ी से करजु मोड़, करजु मोड़ से निकुंभ, निकुम्भ से बांसी, बा़सी से बड़वल, बड़वल से बोहेड़ा तक का रूट चार्ट बनाकर कार्ययोजना तैयार की गई। बड़ीसादड़ी विधानसभा के कई कार्यकर्ता कांग्रेस बीजेपी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए जिसमें बीजेपी से नगरपालिका पार्षद प्रत्याक्षी रहे अभय जैन व उनके 5 अन्य साथियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बड़ीसादड़ी विधानसभा में पंचायत वाइज सर्वे करके बुकलेट तैयार की जा रही है इस बुकलेट में पंचायतों में 75 वर्षों से कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने जो काम नहीं किए हैं जिस कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन कामों को इस बुकलेट में इंद्राज किया जा रहा है इस तरह के विकास काम जो आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में मुख्य मुद्दे बनकर तैयार रहेंगे और इन्हीं मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा उपस्थित सभी सदस्यों ने मजबूती से अपने अपने क्षेत्र के अंदर पार्टी का काम तन मन से करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बड़ीसादड़ी विधानसभा कोर्डिनेटर कपिल देव शर्मा डूंगला, कालुराम मीणा धरीयावद, सोहन लाल, रामेश्वर, दिनेश टेलर, अर्जुन लाल मीणा ,रतन सिंह मीणा, राधेश्याम पुष्करणा, जन्ताई बिलोदा व अन्य कंई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने मजबूती के साथ पूरी विधानसभा में काम करने पर एकमत होकर सहमति जताई।

Don`t copy text!