वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।स्पिक मैके के तत्वावधान में बुधवार को बेगू क्षैत्र के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रथम प्रस्तुति हुई। यहां पर मणीपुरी नृत्य की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार इवाना सरकार द्वारा शास्त्रीय नृत्य द्वारा बच्चों को पौराणिक कथाओं के माध्यम से हमारी प्राचीन संस्कृति के बारे मे बताया। यहां प्रधानाचार्य दिनेश पाराशर ने कलाकार का स्वागत किया। बसंती सेन, योगेंद्र कुमार, अरुणा कुमारी माली, जयराम मीणा, चेष्टा कुमारी, चंचल बिश्नोई उपस्थित थे।
दूसरी प्रस्तुति स्वामी विवेकानंद मॉडल राजकीय स्कूल बेगूं में हुई। प्रधानाचार्य पप्पू कुमार वर्मा ने कलाकार का स्वागत किया। यहां पर प्रशांत आचार्य, सोहन लाल धाकड़, आजाद आमेटा, जानकीलाल धाकड़, प्रकाश मीणा, प्रमोद मीणा, ओमप्रकाश मीणा, धनराज मीणा, संत राम मीणा, वंदना जैन, वीनाकुमार उपस्थित थे।
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जे•पी• ने बताया कि मणीपुरी नृत्य की अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार इवाना सरकार द्वारा मनी चूरी याने कृष्ण के माखन चुरा कर खाने का वर्णन किया। माता यशोदा के घर पर नहीं होने से वह अपने दोस्तों को बुला लेते हैं। चारों तरफ उन्होंने देखा कहीं माखन नजर नहीं आया, जब बहुत ढूंढा तो उन्हें लटकी हुई मटकी दिखी। अब उस मटकी तक कैसे पहुंचा जाऐ तो उन्होंने एक बच्चे पर दूसरा बच्चा और उसके ऊपर एक और बच्चा, फिर उस पर खड़े होकर उस मटकी को तोड़ना चाहा तो नहीं टूटने पर एक लकड़ी लेकर उसको तोड़ा।
इस तरह मटकी टूट जाने से सभी को माखन मिल गया पर काफी नष्ट भी हो गया। जब माता यशोदा आई तो उनको डांट पड़ी।बच्चों को मंच पर बुलाकर काफी तरह की मुद्राएं सिखाई।
भटनागर ने बताया कि गुरुवार 25 अगस्त को 10:30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिकारडा में प्रथम प्रस्तुति होगी। इसी तरह स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय डूगंला में दूसरी प्रस्तुति 12:30 बजे होगी।