Invalid slider ID or alias.

मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए जिले भर में किया जा रहा घर-घर सर्वे: सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले में वर्षा के साथ ही मौसमी बीमारियों और डेंगू पनपने की आशंका को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने डेंगू रोधी अभियान शुरू किया है। अभियान के पहले दिन मंगलवार को 481 चिकित्सा दलां ने 27 हजार 452 घरों का सर्वे किया, जिसमें 1390 घरो में लार्वा पाया गया। लार्वा को मौके पर ही नष्ट किया। टीमों ने 5907 कन्टेनर मे से 1474 लार्वा पाये कंटेनरों को खाली करवाया। 1037 स्थानों पर टेमी फॉस एवं 2140 जगहों जला हुआ क्रूड ऑयल डाला।
सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि वर्षा के चलते विभाग अलर्ट मोड पर है। अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी चिकित्सा कार्मिक को मुख्यालय नहीं छोड़ने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

आमजन से अपील

रोगो से बचाव हेतु आमजन आसपास पानी इकठ्ठा न होने दें। पीने के पानी को ढक कर रखें, पूरी आस्तीन के कपडे पहने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। सर्दी-जुकाम को नजरअंदाज न करें। जिला चिकित्सालय एंव उप जिला चिकित्सालय में डेंगू की जांच करवा सकते हैं।

Don`t copy text!