भीम आर्मी ने मृतक प्यारचंद सालवी को न्याय दिलाने की मांग की, एसपी को जांच अधिकारी बदलने हेतु ज्ञापन सौंपा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़।तहसील बेंगु गाँव बानोडा निवासी प्यारचंद सालवी का सड़ा गला शव जंगल मे मिला जिसे लेकर पीड़ित परिवार और समाज जनों ने भीम आर्मी के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को घटना के जांच अधिकारी बदल कर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग के साथ ही प्यारचंद सालवी के बच्चों के शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने ओर सहायता राशि देने की मांग रखी।
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष संजय लोट ने बताया कि उक्त प्रकरण में पुलिस प्रशासन मौन होकर बैठा है यदि प्रशासन जल्द ही प्रकरण को संज्ञान में नही लेता है तो पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान भीम आर्मी जिला अध्यक्ष संजय लोट, उपाध्यक्ष शम्भू सालवी, मनोहर भियाज्या, महामंत्री राजमल मोची, मीडिया प्रभारी प्रकाश सोलंकी, चित्तौड़गढ़ प्रभारी अशोक बैरवा, कैलाश सतपुड़ा, निम्बाहेड़ा प्रभारी सिद्धार्थ, पीड़ित परिवार कैलाश, शंकर , मृतक की पत्नी और ग्राम वासी मोजूद रहे।