जिले के सबसे बड़े गम्भीरी बांध पर पानी की आवक जारी, 2 बड़े गेट खोले गए।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क
चित्तोड़गढ़। कृषि सिंचाई के क्षेत्र में जिले का सबसे बड़ा गम्भीरी बांध जहा लबालब होने के साथ ही छलकने से जिलेवासियों में खुशियों की लहर है वही बांध पर पानी की आवक निरन्त जारी है।
इरिगेशन विभाग के जेईएन राजेश गुर्जर ने बताया कि मध्यप्रदेश क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के चलते गंभीरी बांध पर लगातार पानी की आवाज जारी है जिसके चलते सोमवार को 2 बड़े गेट डेढ़ मीटर तक खोले गए है ताकि बांध में पानी का संतुलन बना रहे।
बांध के गेट खुलने के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग देखने पहुच रहे, जिले भर में हर्ष की लहर है।