Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-शहर में गौमाता की दुर्दशा से आक्रोशित गोसेवकों ने टँकी पर चढ़ ओर गौमाता का शव रख किया प्रदर्शन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।


चित्तोड़गढ़। शहर में आये दिन गौमाता की हो रही दुर्दशा ओर दुर्घटनाओं को लेकर मेवाड़ गोरक्षा युवावाहिनी समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में गोसेवकों ने प्रदर्शन कर नगर परिषद के खिलाफ रोष जाहिर किया।
अध्यक्ष विकास जीवनराम ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में नगर परिषद द्वारा गो संरक्षण हेतु ठेका दे रखा है बावजूद इसके गौमाता की दुर्दशा हो रही है और परिषद के कर्मचारी कोई सुनवाई नही करते, साथ ही मुख्य पांच मांगों गो एम्बुलेंस के समय पर नही पहुचने से दुर्घटनाग्रस्त गोमाता की मौत हो जाती है, स्थिति सुधारी जावे, गो चिकित्सालय में डॉक्टर की व्यवस्था करना, रात में दुर्घटनाग्रस्त गायों को समय पर उठाया जावे, लम्पि वायरस से बचाने के लिए सड़कों पर विचरण करने वाली गायों को भी टीकाकरण किया जावे एवं शहर में विचरण कर रही गोमाता पर ठेकाकर्मियों द्वारा क्रूरता की जाती है और भ्रष्टाचार हो रहा जिसकी जांच हो, आदि मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया एवं महामंत्री राजेश सुथार ने टंकी पर चढ़ सभी मांगे पूरी करने की मांग की।
इस दौरान मौके पर ही रविवार रात्रि को नगर परिषद की लापरवाही के चलते गोमाता की हुई मौत के बाद उसके शव को रख अध्यक्ष विकास जीवनराम, महामंत्री राजेश सुथार, पंकज जाट गणेशपुरा, मांगीलाल माँगसा सोकिया, राजकुमार नटराज, नारायण, मोतीलाल सुथार, किशन जाट, प्रकाश सुथार, रतन शर्मा बस्सी मोरटँगी, कमलेश जाट गणेशपुरा आदि ने प्रदर्शन किया।
सूचना पर शहर कोतवाल मोतीराम सारण मय जाब्ता पहुचे ओर मोर्चा संभाले रखा।

सभापति को मौके पर बुलाने पर अड़े लेकिन नही आये

आक्रोशित गोसेवक नगर परिषद के गो संरक्षण के कार्य से खफा हो प्रदर्शन कर रहे थे, पुलिस प्रसासन के पहुचने के बाद उन्होंने सभापति संदीप शर्मा को मौके पर बुलाने ओर मांगे मानने के लिए काफी समय तक अड़े रहे आखिर में बजरंग दल पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश नाहटा, अजय बनवार सहित अन्य लोगों व सीआई मोतीराम सारण की समझाइश ओर सभापति द्वारा मांगो को पूरा करने हेतु आश्वस्त करने पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

Don`t copy text!