छोटीसादडी/बम्बोरी-पद यात्रियों में भी दिखा आजादी का अमृत महोत्सव का जोश भगवान सांवलिया सेठ को चलाएंगे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा।
वीरधरा न्यूज़।बम्बोरी@ श्री लोकेश जणवा।
बम्बोरी।छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र में इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है। एवं खेतों में खड़ी फसलें भी लहरा रही है। इसी बीच मौसम भी सुहाना है जिसके चलते आगामी पर्व जन्माष्टमी, जलजुलनी एकादशी व भादवी बीज को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह भी देखा जा रहा है। वर्तमान समय में आस्था व विभिन्न मन्नतो को लेकर श्रद्धालु राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मेवाड़ के आराध्य देव सांवलिया सेठ, चारभुजा(गढ़बोर) व रामदेवरा (रुणीचा) जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। हाल ही में इन दिनों क्षेत्र में पैदल व विभिन्न मार्ग से पर वाहनों से यात्री दिखा दे रहे है। इतना ही नहीं राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात से भी पैदल यात्री भी पहुंच रहे है। हम आपको बता दें कि मंगलवार दोपहर में मध्यप्रदेश के मंदसौर से पद यात्रियों का संघ सांवलिया जी के पदयात्रा बम्बोरी से गुजरी तो आकर्षक का केंद्र बनी वजह थी, भगवान को ध्वजा की जगह पदयात्रा में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा। साथ ही पदयात्री भारत माता की जय, वन्देमातरम के नारे बजी लगातें हुए चल रहे थे पदयात्रा बंबोरी पहुंचने पर पद यात्रियों ने श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर बंबोरी दर्शन किए व सांवलिया सेठ के लिए प्रस्थान किया।