Invalid slider ID or alias.

स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान की बैठक सांवलिया जी शनि महाराज मंदिर शंभूपुरा में संपन्न हुई।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।


चित्तोड़गढ़।देवराज जाट ने बताया कि बैठक के प्रथम सत्र में जिला संयोजक किशन गुर्जर ने संस्थान द्वारा किए जा रहे सामाजिक पर्यावरण और मानव हितकारी कार्यों के बारे में जानकारी दी। गुर्जर ने कहा कि आम जनमानस की सेवा ही सफलता की कुंजी है हम सबको मिलकर सामाजिक सरोकार के कार्य करने चाहिए।

संस्थान के मंत्री पूरण सिंह राणा ने  बताया कि आगामी दिनों में संस्थान कार्यकारिणी विस्तार करके सामाजिक सरोकार के कार्यों में रुचि रखने वाले युवाओं को मंच उपलब्ध कराएंगे और अधिक से अधिक युवाओं के जुड़ने का आह्वान किया।

साथ ही राम नरेश गाडरी व निलेश गुर्जर ने भी अपने अपने विचार रखें।

बैठक के अंत में धन्यवाद व आभार शैतान सिंह अमराणा ने दिया।

कार्यक्रम में पप्पू डांगी, देवराज सेन, प्रहलाद गुर्जर, मुकेश जाखड़ सहनवा, शिवराज सिंह, रमेश गुर्जर, कैलाश साहू, राधेश्याम डांगी, दीपक जायसवाल अरनिया पन्थ, घनश्याम साहू अरनिया पंथ, श्रवण पुरबिया, योगेश जाट, महेंद्र गुर्जर बामणिया, सुभाष रायका ढाणी, शंकर गुर्जर, अजय चौधरी, राम विश्वास जाट, विपिन जाट, विक्रम रेबारी, विनोद पारीक, कमल गुर्जर, फतेह लाल डांगी, सुरेश डांगी, रोहित सहित करीब 10 पंचायतों के कई युवा उपस्थित रहे।

Don`t copy text!