वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली। 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस पर स्वराज स्वाधीनता के 75वें अमृत महोत्सव पर अमृत महोत्सव आयोजन समिति सर्व समाज बौंली के तत्वावधान में खेड़ापति बड़े बालाजी से लेकर खाद बाग आश्रम तक विराट तिरंगा यात्रा निकाली गई ।14 अगस्त रविवार को दोपहर 1:00 बजे रैली को बालकानंद जी महाराज हरभांवता आश्रम व करमानंद जी महाराज की करिरीया आश्रम ने झंडी दिखाकर रवाना किया। विराट तिरंगा रैली में बौंली के अलावा भी अनेकों गांव व कस्बों के महिला पुरुषों व युवाओं ने भाग लिया। रैली में तिरंगा लेकर देशभक्ति गीतों के साथ तिरंगा रैली के आगे भारत मां की सजीव झांकी के साथ 25 घोड़ों पर सर्व समाज के प्रबुद्धजन व 15 ऊंटों पर क्रांतिकारी के रूप में तिरंगा ध्वज लेकर रैली के साथ चल रहे थे। रैली में आदर्श विद्या मंदिर व लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय बौंली की ओर से विभिन्न क्रांतिकारियों की जीवन की झांकियां सजाकर चल रही थी। रैली देशभक्ति गीतों के साथ खेड़ापति बड़े बालाजी से रवाना हुई इस दौरान रैली संयोजक सीताराम पोसवाल, मुरारीलाल मंगल, योगेंद्र कुमार शर्मा, कोडाई सरपंच प्रेम देवी मीणा, बौंली पंचायत समिति प्रधान कृष्ण पोसवाल, सूरजमल वैष्णव, ओम प्रकाश जोशी, हनुमत दीक्षित, बुद्धि प्रकाश जोशी, ओम प्रकाश डंगोरिया व महेश शास्त्री सहित अनेकों गणमान्य गांव व कस्बों के लोग रैली में तिरंगा लेकर चल रहे थे। रैली खेड़ापति बड़े बालाजी से प्रारंभ होकर मुख्य बस स्टैंड नगरपालिका चौराहे होती हुई निवाई रोड से खादी बाग आश्रम पहुंची एवं वापस खेड़ापति बड़े बालाजी के आकर राष्ट्रीय गान के साथ रैली का समापन हुआ। इस दौरान नगर पालिका व मुस्लिम समाज द्वारा रैली पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।