वीरधरा न्यूज़।गुरुग्राम/हरियाणा@डेस्क।
गुरुग्राम।आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश के सभी स्तर के नागरिक चाहे वो गरीब हो या अमीर इस अभियान के साथ राष्ट्रभावना के साथ जुड़ रहे हैं।इसी श्रृंखला में आज रक्षाबंधन पर्व के शुभ अवसर पर दि योगक्षेम महिला उत्कर्ष सेवा कोऑपरेटिव मल्टीपर्पज सोसायटी लि. की अध्यक्षा मंगला गुप्ता और उत्कर्ष प्रयास स्कूल की संस्थापिका एवं सोसायटी की उपाध्यक्षा स्वर्णलता पाण्डेय(पूजाजी) ने हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर -४७ के आसपास बसी बंजारों की झुग्गी बस्तियों में हर घर पर तिरंगा झंडा लगाया और बस्ती के बड़े बुजुर्गों और बच्चों को तिरंगा झंडा देकर उन्हें राष्ट्रीय झंडे तिरंगे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और उसके मान सम्मान के लिए तैयार रहने का संकल्प दिलाया था।इसके साथ ही बंजारों की बस्ती के लोगों को लड्डू बाटकर उनका मुँह मीठा कराया गया साथ ही बस्ती की महिलाओं और बच्चों को रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।