वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@ श्री कालु सेन।
सोनियाण।। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में घर.घर तिरंगा हर घर तिरंगा यात्रा अभियान चलाया जा रहा इस अभियान के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकालकर सभी लोगों से घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । वहीं क्षैत्र के गांव सोनियाना में अभिलाषा पब्लिक स्कूल की ओर से भीघर.घर तिरंगा अभियान को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है । तिरंगा रैली में रानी लक्ष्मी बाई बैण्ड के साथ स्कुली छात्र नारे लगाते हुए पुरे गांव में लोगो को जागरूक करने के लिये रैली निकाली। पूरे भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। लोगों में जागरूकता आए और पूरा देश तिरंगा फहराए इसके लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोनियाना में अभिलाषा पब्लिक स्कूल की ओर से सोमवार को तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राध्यापक पारसमल दाधीच संचालक हीरालाल जाट शिक्षक उदय लाल धोबी कमलेश कुमार रतनी कुमारी रीना जाट एवं अभिलाष पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक गण ने तिरंगा यात्रा निकाली गई देशभक्ति गीतों के साथ वंदे मातरम तिरंगा यात्रा को लेकर डीजे की धुन पर गांव के मुख्य बाजार एवं मेन बस स्टैंड मैं होते हुए पूरे गांव में तिरंगा यात्रा की रैली निकाली गई एवं लोगों को जागरूक किया गया इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक गण आदी उपस्थित थे।