वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।
निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र की समीपवर्ती ग्राम पंचायत कनेरा में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तहत शुक्रवार को राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य एवं जुगल किशोर धाकड़ की अध्यक्षता तथा प्रधान बगदीराम धाकड़, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली के विशिष्ट अतिथि में बाल गोपाल राजीविका महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिति का उद्वघाटन किया गया।
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के अन्तर्गत संचालित स्वयं सहायता समूहों व ग्राम संगठनों के त्रिस्तरीय संगठन के उद्वघाटन अवसर पर राजीविका समुह के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व मंत्री कृपलानी एवं मौजूद मंचासीन अतिथियों का आत्मीय स्वागत अभिनन्दन किया गया। कलस्टर प्रबंधक गोपाल लोधा कमलेश धाकड़ विशाल गर्ग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कृपलानी ने कहा कि गाँवो एवं आस पास के क्षेत्रो में स्वयं सहायता समूह बनाकर महिलाओं को स्वरोजगार से जोडकर आत्मनिर्भर बनाए तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा गांव में पहुंचाये। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और जरूरतमंद परिवारों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का भी लाभ मिलेगा, जिससे ग्रामीण निर्धन परिवारों को स्थानीय रोजगार मिल सके व उनके परिवारों की मुलभुत आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।
इस अवसर पर प्रधान बगदीराम धाकड़ उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ौली एवं मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़ ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री शिवलाल धाकड़, गीतालाल, बाबूलाल भील, मंडल उपाध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य जगदीश धाकड़, उपाध्यक्ष देवीलाल धाकड़, कोषाध्यक्ष प्रहलाद धाकड़, मंत्री गणपत अहीर, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामलाल चारण, एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष बालूराम भील, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशीष वैष्णव, सरपंच रामचंद्र मालवीय, जिला कार्यकारिणी सदस्य पूर्व उप प्रधान प्यारचंद धाकड़, गोपाल पहलवान, अर्जुन धाकड़, पूर्व उपसरपंच मोनू मारू, पूर्व सरपंच सरसी शिवनारायण धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, राहुल जैन, बूथ अध्यक्ष अमृत धाकड़, विनोद अहीर, पूर्व सरपंच निबोदा शंभूदान चारण, शिवलाल धाकड़, दीपक चौधरी, नवीन अहीर, जगदीश चारण, मेलाना वार्ड पंच बलराम धाकड़, बूथ अध्यक्ष दिनेश धाकड़, बूथ अध्यक्ष लोकेश धाकड़ गणमान्यजन, जनप्रतिनिधिगण सहित बडी संख्या में ग्रामवासी व महिलाएं उपस्थित रही।