Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-जैन गुरुकुल में विद्यार्थियों को दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। श्री केसरिया जी जैन गुरुकुल द्वारा संचालित श्री भुवनभानु सुरीश्वर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, छात्रवृत्ति योजना, ऋण संबंधी योजनाएं आदि के बारे में अवगत करवाया एवं इनका ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने और पात्र विद्यार्थियों को नियमानुसार समय पर आवेदन करने की जानकारी दी गई।
संस्था सचिव के.एम.जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय जैन माइनोरिटी आर्गेनाइजेशन के प्रदेश महामंत्री सुधीर जैन ने अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने किया। संस्था कोषाध्यक्ष नितिन चपलोत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध और विशिष्ट अतिथि सुधीर जैन ने विद्यार्थियों को अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं की जागरूकता के पत्रक वितरित कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील की।

Don`t copy text!