वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन जिला चित्तौड़गढ़ ईकाई द्वारा हरियालो राजस्थान अभियान के अन्तर्गत जिलाध्यक्ष उषा रांधड़ के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी की सदस्यों ने किला रोड स्थित सुखाड़िया पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम करके पर्यावरण का संदेश दिया।
सम्मेलन की मीडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर सचिव ममता आगाल, सह सचिव शशिकला गुप्ता, उपाध्यक्ष शशि सनाढ्य, कोषाध्यक्ष मधु सोमानी, पर्यावरण प्रमुख कीर्ति नवाल, सदस्य विस्तार प्रमुख अर्चना मोदानी, सह कोषाध्यक्ष विमला गट्टाणी, सुमन गुप्ता,शिल्पा पोखरना, संगीता कलंत्री, रजनी लड्डा, सरिता झुनझुनवाला,नीलम बांगड़, अनीता सोमानी,प्रिया बोहरा,अरुणा सुखवाल, कीर्ती नुवाल, सीमा गंगवाल इत्यादि ने विभिन्न औषधियों वाले शीशम, बेलपत्र,तुलसी,,फलदार पौधे अशोक, आंवला, फूलदार में गुड़हल, हरसिंगार अनेकों पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया।
सम्मेलन के मणिकार्णिका ग्रुप की लीडर शिल्पा पोखरना ने अपने ग्रुप सदस्यों के साथ मिलकर सभी पौधों की सार संभाल की जिम्मेदारी निभाने की पहल करने की दिशा में अच्छी पहल की शुरुआत की।