वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला। जाट समाज डूंगला ब्लॉक के चुनाव प्रक्रिया को लेकर एक बैठक का आयोजन तेजाजी मन्दिर परमेश्वरपुरा – देवा खेड़ा पर किया गया। जानकारी में देवा खेड़ा के प्रकाश जाट द्वारा बताया गया कि चुनाव को लेकर तेजाजी मंदिर पर जाट समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के बाद डूंगला ब्लॉक के चुनाव को लेकर सहमति बनी। चुनाव पर्यवेक्षक जीतमल जाट फतहपुरा के सानिध्य में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से चिकारडा के पूर्व सरपंच शंकर लाल जाट को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक जीतमल जाट ने बताया कि उपस्थित सदस्यों द्वारा अध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मति से पूर्व सरपंच चिकारडा शंकर लाल जाट का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। साथ ही ब्लॉक कार्यकारिणी का भी निर्वाचन किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष पद पर पृथ्वी राज लोहियाना, सचिव पद पर प्रेमचन्द परमेश्वरपुरा, महामंत्री पद पर देवी लाल घोड़ाखेड़ा, कोषाध्यक्ष पद पर ऊँकार लाल मलूकदास खेडी का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में हीरा लाल झाडसादड़ी, गोटी लाल नाड़ाखेड़ा, रामलाल सुजाखेड़ा, चम्पालाल संगेसरा, नाथुलाल आलोद, छोगालाल भाटोली बागरियान, हीरा लाल देखा खेड़ा, मगनी राम मलुकदास खेड़ी का निर्विरोध निर्वाचन किया गया । इसके साथ ही इँगला ब्लॉक के समाज के वर्तमान सरपंच, प.स.स. सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरकारी कर्मचारी विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। इसके बाद सभी पदाधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक जीतमल जाट फतहपुरा व सहचुनाव पर्यवेक्षक मेरुलाल आसावरा द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।