Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-तस्वारिया विद्यालय में विद्यार्थियों को स्कूली बैग सहित पाठ्य सामग्री वितरण।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ श्री महेन्द्र धाकड़।

चितौड़गढ़। स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से सद्भावना सेवा ट्रस्ट भीलवाड़ा उपशाखा कपासन की ओर से निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तस्वारिया में जरूरतमंद 31 विद्यार्थियों को स्कूली बैग एवं विभिन्न पाठ्य सामग्री बुधवार को निशुल्क विद्यालय परिसर के सादे समारोह में वितरित की गई।

संस्था प्रधान सी पी सिरोया ने बताया कि उक्त ट्रस्ट को मोटिवेट कर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तस्वारिया में नव प्रवेशी एवं जरूरतमंद 31 विद्यार्थियों को स्कूली बैग, बॉक्स, कॉपी, पेंसिल, रबड़, शॉपनर आदि सामग्री के पैकेट वितरित कर समस्त विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए ट्रस्ट के सदस्य राजेश खाब्या, अशोक बाप ना आदि सदस्यों को विद्यालय परिवार की ओर से  प्रधानाध्यापक  सिरोया ने हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर बद्री लाल जाट, गोवर्धन लाल रेगर, नारायण लाल जाट, सत्यनारायण जोशी, श्याम लाल गौड़,पुष्पा बुनकर, मोहन लाल बेरवाल, सुनीता गौड़ ,प्रियंका बाजिया, सुनीता तिवारी आदि ग्रामवासी मौजूद थे।

Don`t copy text!