Invalid slider ID or alias.

टीम जीवनदाता के रक्तमित्र मोहित ने 70 किमी दूर ब्लड बैंक में रक्तदान कर बचाई जिंदगी। खाकी वर्दी ने भी दिखाई दरियादिली।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तोड़गढ़।टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ का जिंदगियां बचाने का सिलसिला हर रोज अनवरत रूप से जारी है।
कई रक्तवीर ब्लड बैंक पहुंच अपने रक्त का दान कर मरीजों की जिंदगियां बचाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं।
इसी जीवनदायिनी क्रम के बीच जिला अस्पताल में भर्ती कैंसर बीमारी से पीड़ित मरीज नाथू लाल गुर्जर को एबी नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता हुई मरीज नाथूलाल के रिश्तेदारों ने ब्लड बैंक में पता किया लेकिन यह दुर्लभ ब्लड ग्रुप ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं था तो परिजनों ने टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के हेल्पलाइन नंबर पर अनुरोध किया, अनुरोध करते ही टीम जीवनदाता द्वारा डोनर तलाशना शुरू कर दिया तो इस कड़ी में बेगूँ निवासी मोहित सेन ने अपना एबी नेगेटिव ग्रुप का रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की ओर मोहित सेन तुरंत अपना काम छोड़ बेगूँ से बस द्वारा चित्तौड़गढ़ पहुंचे जहां ब्लड बैंक में रक्तदान कर मरीज की जिंदगी बचाने का पुनीत कार्य किया वही चित्तौड़गढ़ पुलिस द्वारा लगातार रक्तदान करने की श्रंखला में हेड कांस्टेबल मांगीलाल नायक ने चौथी बार स्वेच्छिक रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की इसी के साथ मुकेश जाट,माधव अहीर, सत्यनारायण अहीर,देवकिशन गुर्जर ने स्वेच्छिक रक्तदान किया।
टीम जीवनदाता ने समाज से अनुरोध किया कि जिला ब्लड बैंक में रक्तदान करने के लिए युवा वर्ग को आगे आना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सकें।

Don`t copy text!