वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ़ और तालुका विधिक सेवा समिति निम्बाहेड़ा, बेगूं, बड़ीसादड़ी, कपासन, रावतभाटा, डूंगला, गंगरार, राश्मी, मंडफिया और भदेसर में 71 पैरालीगल वोलेन्टीयर्स के पैनल के लिए 30 जुलाई शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम दसवीं पास है। चयनित पैरालीगल वोलेन्टीयर्स को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निर्धारित मानदेय 500 रूपये प्रति कार्य दिवस दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त किसी प्रकार का वेतन अथवा भत्ता देय नहीं होगा। सचिव भानु कुमार ने बताया कि आवेदन निर्धारित प्रारूप में विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ़ या तालुका विधिक सेवा समिति संबंधित कार्यालय में व्यक्तिशः प्रस्तुत करना है। अधिक जानकारी डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट, चित्तौड़गढ़़ की आधिकारिक वेबसाइट डिस्ट्रिक्ट्स डॉट ईकोर्ट्स डॉट जीओवी डॉट इन/चित्तौड़गढ़़ के रिक्रूटमेंट सेक्शन से ली जा सकती है।