Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-प्रशासन शहरों के संग अभियान का वार्ड वार कार्यक्रम जारी।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तोड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत चित्तोड़गढ़ नगरीय क्षेत्र में वार्ड संख्या 1 से 6 तक के लिए आयोजित होने वाले शिविरों का कार्यक्रम जारी किया गया है। नगर परिषद की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार वार्ड वार शिविर सर्वोदय आश्रम चंदेरिया में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। वार्ड संख्या 1 का 19 से 22 जुलाई तक, वार्ड संख्या 2 का 26 व 28 जुलाई, वार्ड संख्या 3 का 2 से 5 अगस्त तक, वार्ड संख्या 4 का 16 से 18 अगस्त तक, वार्ड संख्या 5 का 23 से 26 अगस्त तक तथा वार्ड संख्या 6 का 29 से 31 अगस्त तक कैम्प आयोजित किया जाएगा। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि वार्ड वार कार्यक्रम के अलावा कार्यालय दिवस में सभी वार्डों के आवेदन नगर परिषद कार्यालय में प्रस्तुत करवा सकते हैं।

Don`t copy text!