वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।भोपाल सागर तहसील के ग्राम सूरजपुरा चौराहा पर दिनांक 27 मई रात्रि को आरके होटल सूरजपुरा चौराहे से एक अलमारी में रखे 1500000 रुपए अलमारी सहित चोरी हो गई थी। जिसका प्रकरण राजमल खटीक ने भूपालसागर थाना में दर्ज कराया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय प्रीति जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह, कपासन वृताधिकारी गीता चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल के निर्देशन में हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह, भेरु सिंह कांस्टेबल, रिंकू राम, बाबूलाल, अनिल कुमार, सत्यनारायण हरिकिशन की टीम का गठन की गई। जिसमें इंचार्ज साइबर सेल चित्तौड़गढ़ राजकुमार सोनी, परवीन, रामनरेश की सहायता से उसी होटल पर काम करने वाला हितेश पिता सोहन लाल कलाल निवासी पराना जो उदयपुर में नर्सिंग कर रहा है उसकी फीस जमा कराने के लिए अपने साथियों से वार्तालाप कर यह घटना कार्य करना पाया गया। जिस पर हितेश के साथी पुष्पेंद्र सिंह पिता पृथ्वीराज राजपूत निवासी रिठौला, पप्पू सिंह पिता गणपत निवासी पराना ओर अनिल पिता बाबूलाल निवासी रिठौला व हितेश की तलाश की गई और गहन पूछताछ की गई दिनांक 27 मई रात्रि को आरके होटल सूरजपुरा चौराहे से एक अलमारी में रखे रुपए अलमारी से चोरी करना कबूल किया जिसका अनुसंधान जारी है।