वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत की अनुशंषा पर राजस्थान सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन जाटव से जयपुर में मुलाकात पर चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की 43 सड़कों के लिए 7 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की।
पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत की अनुशंषा पर राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2022-23 की अनुपालना में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की नगर परिषद में सड़क निर्माण के 43 कार्यों के लिए 7 करोड़ रुपये के कार्य की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की।
स्वीकृत जारी होने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रमोद शिशोदिया,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेशनाथ योगी, उपसभापति कैलाश पंवार सहित नगर परिषद के पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत का आभार जताते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ शहर में सीवरेज व अन्य कारणों से टूटी सड़कों से शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। निर्माण स्वीकृति के आदेश से शहरवासियों को इस समस्या से निजात मिलेगी।
इसके अन्तर्गत नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के वार्ड 36 में शहीद भगतसिंह पार्क के पास से अंसारी कम्पाउण्डर के मकान तक 7.85 लाख, यूआईटी के सामने सुरेशचन्द्र शर्मा के मकान से मो. रईस गौरी, सोनू भाई ठेकेदार के मकान के पास होते हुए तिलक पब्लिक स्कूल के पास, विष्णु भारती के मकान से पुनः दक्षिण की ओर संदीप सेठिया तक 18.45 लाख, आयुक्त के मकान से गांधी पार्क के सामने 12.31 लाख, मेवाड़ काॅलेज से लीला कवर के तकान तक सम्पूर्ण डी ब्लाॅक 14.55 लाख, प्रियंका गेस से बीएसएनएल तक 6.34 लाख, महर्षि पार्क के चारो तरफ 14 लाख, करणी कुंज से लेकर सत्यनारायण चावला, बीएसएनएल रोड़ तक 4.50 लाख, गली नं. 10 महात्मा गांधी पार्क के तीनों तरफ 13.80 लाख गली नं. 3 से यूआईटी तक 11.20 लाख, मोहनसिंह भाटी से पार्क के चारों तरफ होते हुए वैष्णव विद्या मंदिर स्कूल के तीनों तरफ 21.82 लाख रूपये हुए। इसी प्रकार वार्ड नं. 55 में रामरखी होटल से सुरेश शर्मा के मकान तक 20.00 लाख, नारायणलाल समदानी के मकान से आदित्य शुक्ला के मकान तक 3.50 लाख, सज्जनसिंह के मकान से लेकर भगवान जी ओझा के होते हुए कीरों के मंदिर तक 18.50 लाख, मां साई स्कूल के दायें व बायें रोड़ 5.60 लाख। वार्ड नं. 54 में रतनसिंह राठौड़ के मकान से लेकर अग्रसेन भवन तक 4.15 लाख, मौसम विभाग से लेकर भूपेन्द्र सक्सेना के मकान तक 1.79 लाख, डाॅ. कृष्ण मेहता हाॅस्पीटल वाली गली, कैलाश छीपा के मकान तक 9.30 लाख, श्यामलाल ओझा के मकान से गोपाल गर्ग के मकान तक 1.75 लाख, कबीर काॅलोनी के पास वाला रोड़ 1.75 लाख एवं परिलोक स्कूल वाली गली में 3.70 लाख। वार्ड नं. 28 में लाल मकान के सामने से राजेन्द्र सिंह के मकान तक 5.50 लाख, सुरेश जैन से कुशराम के मकान तक 8.40 लाख, शक्तिसिंह राणावत से डीसी वर्मा होते हुए सुरेशचन्द्र तक 18.45 लाख, चिराग जैन से अनिल धाकड़ तक 13.84 लाख, भरत मीणा से मेन रोड़ निम्बाहेड़ा तक 13.98 लाख। वार्ड नं. 15 में पुरानी रेलवे फाटक से कान्हा विला तक 26.85 लाख, कुम्भानगर सब्जी मण्डी से शांतिलाल पूंगलिया के मकान तक 16.50 लाख, पालीवाल काॅम्पलेक्स से श्यामाप्रसाद मुखर्जी हाॅल के सामने से निरंकारी भवन तक 26.50 लाख, सिविल लाईन्स तिराहे से अंतर्राष्ट्रीय फड कलाकार जोशी तक 14 लाख, जल संसाधन सेतु द्वार से गुलशन वाटिका तक 20 लाख महाश्रमण सेतु द्वार से शिवम होटल तक 28 लाख, कुम्भानगर बाजार से पुराने जननायक कार्यालय से करणीमाता चैराहे तक 33.50 लाख। वार्ड नं. 11 में मेन रोड़ से नगरपालिका काॅलोनी 8 लाख, हरिसिंह से लक्ष्मण सिंह तक 5.70 लाख, मगनीराम से चम्पालाल जाट एवं पार्क के चारों ओर 12.45 लाख, चम्पालाल से सावित्री तक 5 लाख, फतह विहार काॅलोनी, राजू भांभी वाली गली 31.15 लाख, कृष्णा नगर शिवजी वैष्णव वाली रोड़ 13.75 लाख, खुमराज कुमावत वकील वाली गली 22.38 लाख, बसंत नगर 20.14 लाख। र्वाउ नं. 35, 36, 37 में त्रिपोलिया चैराहे से समर्थ आईटीआई होते हुए आनन्दीराम खटीक के मकान तक 44.76 लाख, वार्ड नं. 37, 35 में गली नं. 1, 2, 3, 4, 5, 6, 8, 10 गांधीनगर 74.60 लाख एवं वार्ड नं. 60 में भेरड़ा रोड़ पर 41.69 लाख के कार्यों की स्वीकृति जारी की गई।