वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@ श्री कैलाश पूरी गोस्वामी।
रावतभाटा। उपखंड की पंचायत समिति भैंसरोडगढ़ की ग्राम पंचायत बोराव में सोमवार को प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 के फॉलोअप शिविर तहसील के भूअभिलेख निरीक्षक व्रत में आयोजित शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी कैलाश चंद गुर्जर की अध्यक्षता में संपादित हुआ। शिविर के प्रारंभ में उपखंड अधिकारी ने समस्त विभागों की जानकारी आमजन को दी। शिविर में भू अभिलेख निरीक्षक व्रत में कुल 4 ग्राम पंचायतों के बोराव, गोपालपुरा, तंबोलिया, मेंघनिवास, के आमजन लाभान्वित हुए शिविर में राजस्व विभाग द्वारा कुल 23 नामांतरण खोलें गए राजस्व अभिलेखों में शुद्धि के 2 प्रकरण सार्वजनिक राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन /आरक्षण के 13 प्रस्ताव तथा जाती और मूल निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य 70 प्रमाण पत्र जारी किए गए व 119 प्रतिलिपियां जारी की गई पंचायत राज विभाग द्वारा शिविर में 50 जॉब कार्ड जारी किए गए ई श्रमिक कार्ड 239 जारी किए गए 85 पट्टे वितरण किए गए 91 जन्म मृत्यु के प्रमाण पत्र जारी किए गए आयोजना विभाग द्वारा जनाधार में नामांकन कर 8 सदस्यों को जोड़ा व 7 जनाधार में संशोधन किए गए शिविर के दौरान तहसीलदार रामनिवास जीनगर व विकास अधिकारी महावीर मीणा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीरी देवी ग्राम विकास अधिकारी गिरदावर ललित टेलर पटवारी सुभाष पटवारी गुलाब सिंह गुर्जर जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य अभिषेक जैन पंचायत समिति सदस्य नंद किशोर मीणा सरपंच अनुराग जैन सरपंच प्रभु लाल बलाई सरपंच धन्ना लाल भील एवं ग्रामीण उपस्थित रहे सभी के जरूरी कार्य मौके पर ही निपटाया ।
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत फॉलोअप शिविर में ग्राम बोराव पंचायत मुख्यालय पर आयोजित में उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र गुर्जर तहसीलदार रामनिवास जीनगर विकास अधिकारी महावीर मीणा एवं सरपंच प्रभुलाल बलाई अनुराग जैन धना लाल भील के हाथों द्वारा पट्टे वितरित करते हुआ।