Invalid slider ID or alias.

पर्यटन विभाग द्वारा स्थानीय स्तर एवं राज्य स्तर पर चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ जिलों में 200 गाइडों की होगी भर्ती।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ जिलों में 200 गाइडों की होगी भर्ती। चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ जिलों के पर्यटन स्थलो पर अब जल्द ही गाइड नियुक्त किये जायेंगे जो पर्यटकों को सम्बन्धित पर्यटक स्थल की पुरी जानकारी दे सकेंगे। दोनों जिलों में लगभग 200 गाइडों को प्रशिक्षण दिया जायेगा इसके लिए पर्यटन विभाग ने पर्यटन गाइड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे है।

पर्यटन विभाग के पर्यटन अधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा। उसके बाद चयनित गाइडों को स्थानीय स्तर के परिचय पत्र जारी किये जा सकेंगे। दोनों जिलों में वर्तमान में कम गाइड होने से पर्यटकों को पर्यटन स्थल के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाती है इसी को देखते हुए अब विभाग नये गाईडों का प्रशिक्षण करवा रहा है। इससे यहां आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को इन केंद्रों की सही जानकारी मिल सकेगी। गाइड उपलब्ध होने के बाद पर्यटन केंद्रों पर पर्यटक भी बढ़ेंगे। इन जिलों में काफी पर्यटक स्थल है। अभी तक इनका प्रचार प्रसार व्यापक तरीके से नहीं होने से यहां पर विदेशी पर्यटकों की संख्या कम रहती है। गाइड प्रशिक्षण होने के बाद नए गाइडो को भी कार्य मिल सकेगा व पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकेगी। इस के आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई 2022 है। इच्छुक आवेदक विभाग की वेबसाइट www.tourism.rajasthan.gov.in अथवा ihmjaipur.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Don`t copy text!