राज्य सरकार ने आमजन को निजी लैब से जांच के मामले में दी बड़ी राहत, जांच की दरों को 1200 से कम करके 800 रुपए किए।
वीरधरा न्यूज़। जयपुर @ चौहान न्यूज़ एजेंसी
जयपुर. प्रदेश में कोरोना केसों को लेकर थोड़ी राहत की खबर है। लगातार सात दिन से 3 हजार से ऊपर मामले आने के बाद शनिवार को 8वें दिन संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है। प्रदेश में आज 2765 मामले सामने आए हैं, लेकिन मौतों के मामले में स्थिति चिंताजनक है।
राज्य में दीपावली बाद आई कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश में सरकार और आमजन के लिए चिंता बढ़ा दी है। लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए सरकार को 8 जिलों में सख्ती करते हुए नाइट कर्फ्यू भी लगाना पड़ गया, लेकिन आज आए आंकड़ों से थोड़ी राहत की सांस ली होगी।
स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश में सबसे अधिक जयपुर में 627 मामले सामने आए हैं, जबकि जोधपुर में 449, अजमेर में 115, अलवर में 179, भीलवाड़ा में 108, बीकानेर में 59, कोटा में 219, उदयपुर में 110, बांसवाड़ा में 14, बारां में 37, बाड़मेर में 13, भरतपुर में 88, बूंदी में 42, चित्तौड़गढ़ में 17, चूरू में 64, दौसा में 13, धौलपुर में 6, डूंगरपुर में 45, गंगानगर में 62, हनुमानगढ़ में 24, जैसलमेर में 25, जालौर में 25, झालावाड़ में 20, झुंझुनूं में 24, नागौर में 92, पाली में 71, प्रतापगढ़ में 7, राजसमंद में 28, सवाई माधोपुर में 29, सीकर में 75, सिरोही में 26 और टोंक में 39 संक्रमित केस सामने आए हैं।
19 लोगों की गई जान
संक्रमण के कारण आज प्रदेश में 19 लोगों की जान चली गई। इस तरह अब मौत का आंकड़ा प्रदेश में 2274 पर पहुंच गया। शनिवार को उदयपुर, जयपुर, जोधपुर और भीलवाड़ा में 2-2 लोगों की जान गई, जबकि बांसवाड़ा, बारां, बीकानेर, बूंदी, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर और पाली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।