Invalid slider ID or alias.

शार्ट सर्किट से गोदाम में लगी आग, लाखो के जूते चप्पल जले

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ चौहान न्यूज़ एजेंसी
कस्बे के चित्तौड़गढ़ रोड पर बुधवार रात को शाॅर्ट सर्किट से जूते-चप्पल के गोदाम में आग लग गई। आग धधकते ही गोदाम के उपर मकान में रह रहे परिजनों को सुरक्षित निकाला। दो दमकलों और टैंकरों की सहायता से आग पर काबू पाया। बेगूं- चित्तौड़गढ़ रोड पर मिस्त्री मार्केट में विनय कुमार बाकलीवाल अपने जूते-चप्पल के गोदाम को चैक कर बुधवार रात को बाहर निकले और पीछे से बिजली के शोर्ट सर्किट से आग लग गई। जूते-चप्पल के गोदाम में धधकती आग को देखते मौके पर हड़कंप मच गया। लोग बड़ी संख्या में आग बुझाते के लिए इकट्ठा हो गए। गोदाम में आग धधकी तो उपर मकान में रह रहे इस दुकानदार के परिवार के लोगों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला। इसके अतिरिक्त रसोई गैस सिलेंडर आदि सामान भी मकान से बाहर निकाले जिससे बड़ा हादसा टल गया। नपा और धागा फैक्ट्री की दो दमकलों और पानी के टैंकरों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। गोदाम में लगी आग से करीब 10 लाख रुपए के जूते-चप्पल जल गए। बताया गया कि दुकानदार गोदाम में जूते-चप्पल के कार्टून चैक कर दुकान का शटर बंद कर जा रहा था तभि आग दिखी। जूते-चप्पल के डिब्बों में कागज, गत्ते आदि की पेंकिंग लगी रहने से शोर्ट सर्किट की आग तुरंत फैल गई।

Don`t copy text!